Paytm FASTag Cancel करने का आसान तरीका. सोशल मीडिया पर कई लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें Paytm Fastag कैंसिल करने में प्रॉब्लम हो रही है. ऐप में Fastag बंद करने का ऑप्शन आसानी से नहीं मिल रहा है. अगर आपको भी पेटीएम फास्टैग कैंसिल कराना है तो आपको हम आसान तरीका बताते हैं.
Paytm Payment Bank पर RBI ने शिकंजा कसा है. RBI के मुताबकि 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक काम नहीं करेगा. ऐसे में Fasttag यूजर्स के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
सवाल ये है कि Paytm का FASTag काम करेगा या नहीं. कंपनी के मुताबिक़ पेटीएम किसी दूसरे बैंक से पार्टनरशिप करेगी. इसी बीच यूज़र्स लगातार गूगल पर ये ढूँढ रहे हैं कि Paytm FASTag Deactivate कैसे कराया जाए.
Paytm ऐप में FASTag सेक्शन में लोगों को Deacivate करने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है. अगर आपको भी Paytm का Fasttag बंद करवाना है तो हम आपको तरीक़ा बताते हैं.
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको FASTag कैंसिल करने का प्रॉम्प्ट आएगा. ये URL रिडायरेक्ट हो कर आपके पेटीएम ऐप पर जाएगा और वहाँ से आप Fastag close Kr payenge.